Alia Bhatt का हॉलीवुड डेब्यू बहुत ही शानदार रहा। उनकी फिल्म, जिसमें वो एक cyber expert का रोल निभा रही हैं, ने पहले हफ्ते में ही $50 million से ज़्यादा का बिज़नेस किया है। Critics ने Alia की performance को सराहा और कहा कि “She held her ground against seasoned Hollywood actors.”
Alia ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें अलग culture और work ethics को समझने का मौका मिला। वो कहती हैं, “It was challenging, but I grew as an actor and as a person.” भारत में भी fans ने इस डेब्यू को सेलिब्रेट किया, और फिल्म का dubbed वर्जन अब हिंदी में भी रिलीज़ हो चुका है।
ये Alia के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि global recognition की शुरुआत है, और ये दिखाता है कि इंडियन एक्टर्स अब truly global हो चुके हैं।