Kota, जो India की coaching capital माना जाता है, वहां फिर से एक महीने में 3 students ने आत्महत्या कर ली है। Pressure, isolation और fear of failure को वजह बताया जा रहा है। Parents groups और mental health experts ने सरकार से demand की है कि कोचिंग सिस्टम में reforms लाए जाएं।
Rajasthan govt ने अब mandatory weekly counselling sessions शुरू करने का आदेश दिया है। Experts मानते हैं कि सिर्फ academic success पर ज़ोर देने की बजाय emotional wellbeing को equally महत्व देना होगा। Education system को human बनाना अब ज़रूरी हो गया है।